शुक्रवार, 22 जुलाई 2011

70 हजारी वार्ता के साथ इंटरनेट पर आन्दोलन -- ब्लॉग4वार्ता -- ललित शर्मा

ललित शर्मा का नमस्कार, कार्टुनिस्ट मित्रों के ब्लॉग पर कार्टुन नित प्रकाशित होते हैं। सम-सामयिक विषयों एवं मुद्दों पर अपने विचार व्यंग्य चित्रों के माध्यम से आम जन तक पहुंचाना बड़ी कला है। आज ऐसा कोई अखबार नहीं है, जिसमें कार्टुन प्रकाशित न होते हों। कार्टुन या व्यंग्य के माध्यम से कम से कम शब्दों में बात कह देना ही कार्टुनिस्ट का ध्येय रहता है। पाठकों पर व्यंग्य चित्रों का गहरा असर होता है, ऐसे ही हमारे कार्टुनिस्ट मित्र  इरफ़ान भाई हैं, जो अपने चुटीले व्यंग्य चित्रों के प्रसिद्ध हैं। उनसे एक बार भेंट भी हो चुकी है। आज की वार्ता में कुछ कार्टुन ईरफ़ान भाई के लगाए हैं। इन व्यंग्य चित्रों में कुछ अन्य चिट्ठों के भी लिंक समाहित हैं। आप चित्र पर क्लिक करके उन चिट्ठों पर जा सकते हैं। 


मिलते हैं ब्रेक के बाद--- अगली वार्ता लेकर, तब तक इधर हो आइए -- राम राम

14 टिप्पणियाँ:

इरफ़ान भाई के कार्टूनों का भी जबाब नहीं!
way4host.com

इतने सारे कार्टूनों को एक साथ देखने पर इरफान भाई की क्षमता पता लगती है।

इरफान जी के कार्टूनों के साथ ये वार्ता अच्‍छी रही .. लिंक भी अच्‍छे डाले हैं .. आभार !!

वाह रोचक बढ़िया स्पेशल चर्चा की है ...
महेंद्र मिश्र
मोबाईल - 07389452041

इरफ़ान जी के कार्टून कि विशेष चर्चा अच्छी रही ... कार्टून पर क्लिक किया था उनके ब्लॉग पर जाने के लिए पर खुद ही कार्टून बन गए :):) अलग अलग लिंक्स से सजी अच्छी वार्ता

बेहतरीन कार्टून बनाए हैं इरफान जी ने.

एक अनोखी अदा के साथ प्रस्तुत यह वार्ता बहुत बढ़िया लगी ..इरफ़ान साहेब के साथ मेरी छोटी सी कविता को स्थान दे कर मुझ पर उपकार दिया हे जी ...नमन !!!!!!!!!

गौरवशाली इरफ़ान ब्लोगिंग के गौरव हैं ! शुभकामनायें आपको !

दिलचस्प कार्टून ....

एकल वार्ता ..वो भी कार्टून की ..मजा आ गया.

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More